बक्सर : उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में रविवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में कोविड-19 के दौरान जिला में आए श्रमिक/कामगार जो रोजगारहीन है उन्हें जीविकोपार्जन के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय परामर्शदातृ केंद्र की बैठक की गई। इस बैठक में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक उद्योग विभाग को निर्देशित किया गया कि विभागीय निर्देशानुसार कलस्टर का निर्माण कर शीघ्र ही रोजगार के अवसर सृजित करें। साथ ही कोविड-19 के दौरान जिला में आए श्रमिकों/कामगारों की सूची जिला योजना पदाधिकारी को हस्तगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि सभी श्रमिकों/कामगारों से संपर्क स्थापित कर उन्हें जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में आकर निबंधन करने हेतु कर्मियों को निर्देशित करें। बैठक में वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग अनिल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, प्रभारी प्रबंधक पंकज कुमार एवं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर के अन्य कर्मी मौजूद थे।
किशोरी के साथ छेड़खानी, मामला दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस