Coronavirus Live: महाराष्ट्र में 258 मरीजों की मौत, 10441 नए केस मिले पॉजिटिव

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 69,239 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 912 मौतें हुई हैं.

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 30,44,941 हो गई है और अबतक 56,706 मौतें हुई हैं. फिलहाल 7,07,668 एक्टिव केस हैं और 22,80,567 लोग रिकवर हो चुके हैं.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 31 लाख 21 हजार 720 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 8 लाख 02 हजार 722 पर पहुंच गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:

- ANI (@ANI) August 23, 2020
- ANI (@ANI) August 23, 2020 मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. - Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) August 23, 2020 तेलंगाना में 2,384 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 11 की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1,04,249 हो गई है और अबतक 755 मौतें हुई हैं. The total number of cases includes 22,908 active cases, 80,586 recoveries & 755 deaths so far: State Health Department pic.twitter.com/ePjruiBdxy - ANI (@ANI) August 23, 2020 राजस्थान में 697 नए पीड़ित मिले हैं और 6 की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या 69,961 हो गई है और अबतक 950 मौतें हुई हैं. - ANI (@ANI) August 23, 2020 देश में पिछले 24 घंटे में 69,239 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 912 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 30,44,941 हो गई है और अबतक 56,706 मौतें हुई हैं. फिलहाल 7,07,668 एक्टिव केस हैं और 22,80,567 लोग रिकवर हो चुके हैं. The #COVID19 case tally in the country rises to 30,44,941 including 7,07,668 active cases, 22,80,567 cured/discharged/migrated & 56,706 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/28wnEi7y5n - ANI (@ANI) August 23, 2020 झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. मैंने कल अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि पॉजिटिव आई हैं।विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें। आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें। - Badal (बादल) (@Badal_Patralekh) August 23, 2020 गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमण का खतरा भले ही बरकरार हो, लेकिन जिले में कुल 11.6 प्रतिशत ही सक्रिय मरीज हैं. वहीं जिले में 141 कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में 108 हेल्पलाइन की 27 एम्बुलेंस हैं, जिनमें से 23 एम्बुलेंस की ड्यूटी कोविड-19 के मरीजों के लिए लगाई गई है और 2 सरकारी एम्बुलेंस को बैकअप के तौर पर रिजर्व में रखा गया है, जिनका उपयोग जरूरत के मुताबिक, किसी एम्बुलेंस के खराब होने पर किया जाता है. बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,238 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,909 हो गई है. बिहार में अब तक 95,372 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 600 को पार कर गई है. नए मामलों में पटना में 279, पूर्वी चंपारण में 143, जमुई में 11, कटिहार में 73, सुपौल में 49, रोहतास में 68, शेखपुरा में 23, समस्तीपुर में 66, मधेपुरा में 52, पूर्णिया में 101 मामले शामिल हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,238 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,19,909 पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोनावायरस के 610 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 32,000 के करीब पहुंच गई. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा कि नए मामलों में से, जम्मू संभाग में 118 और कश्मीर संभाग में 492 हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 31,981 हो गई. जम्मू संभाग में 4 और कश्मीर संभाग में 11 लोगों की मौत होने के साथ शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश में कुल 15 लोगों की मौत हुई. जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कारण अब तक 608 लोग जान गंवा चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में इस बीमारी से 24,398 मरीज ठीक हुए हैं. अब कुल सक्रिय मामले 6,975 हैं, जिनमें से 1,456 जम्मू संभाग और 5,519 कश्मीर संभाग में हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 23, 2020

- Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) August 23, 2020

The total number of cases includes 22,908 active cases, 80,586 recoveries & 755 deaths so far: State Health Department pic.twitter.com/ePjruiBdxy
- ANI (@ANI) August 23, 2020
- ANI (@ANI) August 23, 2020 देश में पिछले 24 घंटे में 69,239 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 912 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 30,44,941 हो गई है और अबतक 56,706 मौतें हुई हैं. फिलहाल 7,07,668 एक्टिव केस हैं और 22,80,567 लोग रिकवर हो चुके हैं. The #COVID19 case tally in the country rises to 30,44,941 including 7,07,668 active cases, 22,80,567 cured/discharged/migrated & 56,706 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/28wnEi7y5n - ANI (@ANI) August 23, 2020 झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. मैंने कल अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि पॉजिटिव आई हैं।विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें। आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें। - Badal (बादल) (@Badal_Patralekh) August 23, 2020 गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमण का खतरा भले ही बरकरार हो, लेकिन जिले में कुल 11.6 प्रतिशत ही सक्रिय मरीज हैं. वहीं जिले में 141 कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में 108 हेल्पलाइन की 27 एम्बुलेंस हैं, जिनमें से 23 एम्बुलेंस की ड्यूटी कोविड-19 के मरीजों के लिए लगाई गई है और 2 सरकारी एम्बुलेंस को बैकअप के तौर पर रिजर्व में रखा गया है, जिनका उपयोग जरूरत के मुताबिक, किसी एम्बुलेंस के खराब होने पर किया जाता है. बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,238 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,909 हो गई है. बिहार में अब तक 95,372 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 600 को पार कर गई है. नए मामलों में पटना में 279, पूर्वी चंपारण में 143, जमुई में 11, कटिहार में 73, सुपौल में 49, रोहतास में 68, शेखपुरा में 23, समस्तीपुर में 66, मधेपुरा में 52, पूर्णिया में 101 मामले शामिल हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,238 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,19,909 पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोनावायरस के 610 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 32,000 के करीब पहुंच गई. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा कि नए मामलों में से, जम्मू संभाग में 118 और कश्मीर संभाग में 492 हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 31,981 हो गई. जम्मू संभाग में 4 और कश्मीर संभाग में 11 लोगों की मौत होने के साथ शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश में कुल 15 लोगों की मौत हुई. जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कारण अब तक 608 लोग जान गंवा चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में इस बीमारी से 24,398 मरीज ठीक हुए हैं. अब कुल सक्रिय मामले 6,975 हैं, जिनमें से 1,456 जम्मू संभाग और 5,519 कश्मीर संभाग में हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 23, 2020

The #COVID19 case tally in the country rises to 30,44,941 including 7,07,668 active cases, 22,80,567 cured/discharged/migrated & 56,706 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/28wnEi7y5n
- ANI (@ANI) August 23, 2020

मैंने कल अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि पॉजिटिव आई हैं।विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें। आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें।
- Badal (बादल) (@Badal_Patralekh) August 23, 2020

अन्य समाचार