सैमसंग इंडिया अगले 5 वर्ष में भारत में 3.7 लाख करोड़ रुपये की कीमत के मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर करने की प्लानिंग कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बीते सोमवार को यह सूचना प्रदान की है।
भारत में फोन की मैन्युफैक्चरिंग को तेज करने हेतु सरकार ने 'विनिर्माण के लिए पहल' (पीएलआई) योजना प्रारंभ की है। कंपनी इस योजना के तहत 15,000 रुपये से अधिक के दाम वाले 2.2 लाख करोड़ रुपये मूल्य के स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर करेगी।
एक अधिकारी ने बताया कि सैमसंग की अगले 5 वर्ष में 50 अरब डॉलर (3.7 लाख करोड़ रुपये) कीमत के फोन मैन्युफैक्चरिंग की योजना है। इसमें से 30 अरब डॉलर दाम के स्मार्टफोन का उत्पादन पीएलआई योजना के तहत किया जाएगा। हालांकि इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक सूचना नहीं प्रदान की है।
बता दें कि सैमसंग के सिवा अनेक डोमेस्टिक और ग्लोबल मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने सरकार की पीएलआई योजना के तहत फोन मैन्युफैक्चरिंग हेतु अप्लाई किया है। इसमें विस्ट्रॉन, पेगाट्रॉन, फॉक्सकॉन और होन हाई जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ-साथ लावा, डिक्सन, माइक्रोमैक्स, पेजेट इलेक्ट्रॉनिक्स, सोजो एवं ऑप्टिमस जैसी कंपनी भी सम्मिलित हैं।