हाथ की ये रेखाएं बताती है जीवन के बड़े राज, जानें यहाँ

ज्योतिषशास्त्र में हस्तरेखा ज्ञान काफी महत्वूर्ण हैं। इन रेखाओं से व्यक्ति के जीवन के बारे में कई राज पता चलते हैं। जीवनरेखा के बारे में आज हम आज बताने जा रहे हैं। जीवनरेखा जिसपर व्यक्ति की शारीरिक क्षमता, प्रतिरोधक क्षमता और जीवन मृत्‍यु से जुड़ी बातें निर्भर करती हैं।

जीवन रेखा लंबी, पतली, साफ हो तो व्‍यक्ति की उम्र लंबी होगी और वह अच्छे स्वास्‍थ्‍य और तंदुरुस्ती का मालिक है। जीवनरेखा से जुड़ी अन्‍य रोचक बातें आपको बताते हैं।

जीवनरेखा मंगल पर्वत से निकले तो
मंगल पर्वत से जिन लोगों की जीवनरेखा निकलती है, उन लोगों में केवल अपना रौब दिखाने की आदत होती है। ऐसे लोग लालची होते हैं और हर जगह इन्हे अपना नेतृत्व करने की आदत होती है। इस तरह के लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहता है

जीवन रेखा गुरु पर्वत से शुरू हो
जिस व्‍यक्ति की हथेली में जीवनरेखा गुरु से शुरू होकर शुक्र पर्वत तक जाए जो ऐसे लोग सद्गुणी, स्वाभिमानी, स्वतंत्र विचारधारा के होते हैं। ऐसे लोगों के विचार अपने परिवार से मेल नहीं खाते हैं।

अन्य समाचार