नई दिल्ली. इस साल यूएई में शुरू होने जा रहे आईपीएल 13वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाने के लिए आईपीएल की टीमों ने यूएई जाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे मशहूर टी20 लीग के लिए शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची।
Madras Bye-bye! Hello Dubai!#StartTheWhistles #whistlepodu #Yellove pic.twitter.com/NeCoFJuQ99
यूएई पहुंची तीनों टीमों ने अपनी रवानगी की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रवाना होने से पहले चेन्नई में संक्षिप्त अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। अपने दमदार प्रदर्शन के लिए चेन्नई जानी जाती है और वह ऐसा करने वाली अकेली टीम थी।
तो वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी खुद की व्यवस्था से मुंबई से सीधे दुबई पहुंचे। कोहली ने भी यूएई पहुंचने के बाद टीम होटल से फोटो सभी के साथ शेयर की है। विराट ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो दुबई।'
pic.twitter.com/z50e9mOxXK
बताते चलें कि चेन्नई और बेंगलोर की टीमें दुबई में रहेंगी जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अबुधाबी में रहेगी। बता दें कि इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें गुरुवार को ही आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच गई थीं।