उत्तर प्रदेश। कानपुर के बर्रा 6 से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक बार फिर से प्यार के नाम पर लव जिहाद शुरु हो गया है। बता दें कि 29 जून से गायब शालिनी यादव का पता चल चुका है। लेकिन, 2 दिन पहले परिवार को बेटी का पता चला तो खुश होने के बजाए घरवालों के होश उड़ गए। क्योंकि, शालिनी का नाम, धर्म और मैरिटल स्टेटस सबकुछ बदल चुका है। उसने एक वीडियो भी जारी कर बताया कि उसका नाम अब फिजा फातिमा हो चुका है। और उसने फैजल नाम के एक शख्स से शादी कर ली है।
बता दें कि शालिनी ने अपना धर्मस्थानांतरण की बात भी कही और कहा कि 'हमारे निकाह को लव जेहाद न कहें, हमने अपनी मर्जी से अपने दोस्त फैसल से निकाह किया है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं इसलिए हमें परेशान न किया जाए।' इसके बाद से Facebook पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगी। परन्तु शालिनी उर्फ फिजा के परिवारजन इसे लव जिहाद बता रहे है और कह रहे है कि जबरन धर्म बदला गया है। शालिनी के परिजनों ने पुलिस को मोहम्मद फैसल के खिलाफ तहरीर दी है।
गौरतलब है कि युवती शालिनी यादव 29 जून से ही लापता थी। उसने अपने घरवालों से परीक्षा देने के नाम पर लखनऊ जाने का बहाना बनाया और फिर वह वापिस घर नहीं लौटी। इसी बीच परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गाजियाबाद जाने की तैयारी में जुट गई है। शालिनी उर्फ फिजा के परिवारजन इसे लव जिहाद बता रहे है और कह रहे है कि जबरन धर्म बदला गया है