सुशांत सिंह राजपूत केस जबसे सीबीआई को सौंपा गया है तबसे फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। फैंस और सुशांत के परिवार वाले चाहते हैं कि अब जल्द से जल्द एक्टर को न्याय मिले। इस केस में अभी तक रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे अधिक आ रहा है हालांकि इस सिलसिले में उनसे पूछताछ भी जारी है लेकिन वहीं शक के घेरे में सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह भी है और फैंस भी यह मांग कर रहे हैं कि इस केस में इन दोनों से कड़ी पूछताछ की जाए वहीं अब सुशांत के चचेरे भाई भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने सीबीआई से एक मांग की है कि वह सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह को गिरफ्तार करें।
सिद्धार्थ पिठानी पर है संदेह
इस केस में सिद्धार्थ पिठानी का नाम बार बार आ रहा है क्योंकि वह सुशांत के सहयोगी थे और सुशांत के भाई के अनुसार,' इस केस में CBI सही दिशा में काम कर रही है और ये देखकर हम लोगों में काफी उम्मीद जगी है। हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि दोषी पकड़े जाएंगे। नीरज ने आगे कहा सिद्धार्थ पिठानी को तो गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि जब हम सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए गए, तो हमने देखा कि उनके चेहरे पर कोई दुख का भाव नहीं था। उसकी गतिविधियों पर हमें संदेह है। वह सुशांत का सहयोगी हुआ करता था।'
थर्ड डिग्री जरूरी है
वहीं अगर बात संदीप सिंह की करें तो वह सुशांत के अच्छे दोस्त रह चुके हैं और नीरज ने इस मामले में संदीप पर भी सवाल उठाए और कहा ,' उसने तो गैंगस्टर की तरह काम किया है। हमें भरोसा है कि CBI जांच करेगी और इस मामले में बेहतर नतीजे आएगे नीरज ने आगे कहा मेरा मानना है कि इस मामले में सच्चाई को सामने लाने के लिए थर्ड डिग्री जरूरी है।' आपको बता दें कि इससे पहले सुशांत के दोस्त गणेश ने भी संदीप पर सुशांत की मौत का आरोप लगाया था। हालांकि सीबीआई इस केस की जांच कर रही हैं।