बीजेपी का दावा, कालेधन से आम आदमी पार्टी के रिश्ते पर अभी और खुलासे होंगे

नई दिल्ली, 22 अगस्त(आईएएनएस)। मुखौटा कंपनियों के माध्यम से आम आदमी पार्टी(आप) को दो करोड़ रुपये का चंदा देने के मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से दो लोगों की गिरफ्तारी पर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कालेधन से चलने वाली पार्टी कहा है। पार्टी ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के कालेधन से रिश्तों को लेकर अभी और खुलासे होंगे। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को चंदा मामले में गंगा विहार निवासी मुकेश कुमार और लक्ष्मी नगर निवासी सुधांशु बंसल की गिरफ्तारी की थी। सुधांशु बंसल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट बताए जाते हैं।प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने पार्टी कार्यालय पर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, जब केजरीवाल ने पार्टी बनाई थी उससे पहले उन्होंने भ्रष्टाचार पर बड़ा जन आंदोलन किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद पता चल रहा है कि वो सिर्फ एक दिखावा था और यह पार्टी काले धन को सफेद करने के लिए बनाई गई थी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि आने वाले दिनों में और ऐसे खुलासे होंगे जिससे आम आदमी पार्टी के और ऐसे काले धन के मामले सामने आएंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने दावा किया, जिन चार फर्जी कम्पनी के चंदे के 2 करोड़ रुपये केजरीवाल की पार्टी को दिए, उसमें इनके सीए सुधांशु बंसल ने आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, विधायक शिवचरण गोयल की कंपनी में भी पैसे लगाए हैं।
आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस मामले में खामोशी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या इसी घोटालों की राजनीति को अलग तरह की वह राजनीति कहते थे।
नेता प्रतिपक्ष रामवीर विधूड़ी ने कहा कि 2015 के बाद जो भी चंदा आम आदमी पार्टी के पास आया है उसके ऊपर टैक्स लगना चाहिए। क्योंकि उस पैसे का दुरुपयोग किया गया है। जो फर्जी कम्पनी से पैसे आए हैं वो ईडी को तुरंत जब्त करने चाहिए और तीन सौ प्रतिशत पेनाल्टी लगनी चाहिए।
-आईएएनएस
एनएनएम/आरएचए

अन्य समाचार