मुक्त व्यापार क्षेत्र को और अधिक आत्म-निर्णय का अधिकार देगा चीन

बीजिंग, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अगस्त 2013 में चीनी राज्य परिषद ने शांगहाई में पहले मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना की। पिछले सात वर्षों में शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र ने कई उपलब्धियां हासिल कीं और देश के लिए शांगहाई अनुभव प्रदान किये हैं। गत वर्ष यहां लिनकांग नये क्षेत्र की स्थापना भी की गयी, जिसने कुल 2.7 खरब युआन का निवेश आकर्षित किया है।चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र ने व्यापार और निवेश की स्वतंत्रता, सरकारी कार्यक्षमता के परिवर्तन, वित्तीय खुलेपन और नवाचार आदि क्षेत्रों में अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। 2020 के जून माह के अंत तक शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र में कुल मिलाकर 12 हजार विदेशी उद्यमों ने प्रवेश किया और 37.1 खरब अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगायी। इस क्षेत्र के आयात निर्यात में निरंतर बढ़ोतरी आयी है, जिसकी रकम शांगहाई के कुल आयात निर्यात रकम के 40 प्रतिशत से अधिक है।

हाल में चीन में कुल 18 मुक्त व्यापार क्षेत्रों की स्थापना की गयी है। चीन के करीब सभी समुद्रतटीय प्रांतों में मुक्त व्यापार क्षेत्र मौजूद हैं। वहीं क्वांगशी, युन्नान और हेलोंगच्यांग आदि सीमांत प्रांतों में भी मुक्त व्यापार क्षेत्रों की स्थापना की गयी है।
इस साल कोविड-19 महामारी के प्रभाव से विश्व आर्थिक विकास में मंदी आ चुकी है, बाजार की मांग में भी कटौती आयी है। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि इस साल के पहले छह महीनों में चीन के 18 मुक्त व्यापार क्षेत्रों में आयात निर्यात की कुल राशि 22 खरब युआन तक पहुंची, जो देश के कुल आयात निर्यात का 15.6 प्रतिशत था। काओ फंग ने कहा कि भविष्य में चीन उच्च गुणवत्ता मुक्त व्यापार क्षेत्रों और मुक्त व्यापार बंदरगाहों के निर्माण को आगे विकसित करेगा, सुधार और खुलेपन को गहरा करेगा और देश के व्यापारिक माहौल को श्रेष्ठ बनाने की कोशिश करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-आईएएनएस

अन्य समाचार