यदि आप भी अपने इन अंग को छूते हैं बार बार तो हो जाओ सावधान

आज हम आपको शरीर के 5 ऐसे अंगों के बारे में बातयेंगे जिसे बार-बार छूने से हमारे स्वास्थ्य खराब हो सकते हैं।

इसमें सबसे पहले आता है कान दरअसल आपने देखा होगा बहुत से ऐसे इंसान है जिन्हें अंगुलियों से बार-बार कान खुजलाने की आदत होती है, लेकिन ऐसा करना आपके कानों के स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। कान के परदे बेहद पतले और सेंसिटिव होते हैं, कानों में कोई नुकीली चीज या यहां तक कि अंगुली डालना भी इसे नुकसान पहुंचा सकता है, जरूरत हो तो ईयरबड प्रयोग करें, इनके किनारों पर रूई की गद्देदार परत कानों में नुकसान नही होने देते हैं। आपने देखा होगा बहुत से ऐसे इंसान होते है जिन्हें बार-बार अपने चेहरे को छूने की आदत होती है,जिससे हाथों के कीटाणु त्वचा के संपर्क में आ जाते हैं और तैलीय त्वचा के अलावा मुंहासे, खुरदरी त्वचा होने जैसी समस्या होने लगती है, कई बार ये त्वचा के रोमकूप खुलने का कारण भी होते हैं जिसके कारण स्किन रूखी और बेजान दिखने लगती हैं। काफी समय आपने देखा होगा जब भी हमारे आँखों में कुछ चला जाता है, हम बिना कुछ सोचे उसे अपने हाथों से निकालने की कोशिश करने लगते है, जिससे हांथों के कीटाणु हमारे आंखों के संपर्क में आ जाते है,जिसके कारण कई बार जलन की शिकायत, आंखें लाल होना या गंभीर इन्फेक्शन भी होने का खतरा बन जाता हैं

अन्य समाचार