29 वार्डों में योजनाओं को पूरा करने को ले चार करोड़ की जरूरत

- जिलाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

संवाद सहयोगी, भभुआ: जिले के 29 वार्डों में नल जल योजना का काम पूर्ण कराने के लिए कुछ राशि की आवश्यता आ गई है। इसके लिए जिलाधिकारी ने बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने राशि मांग कर काम को पूर्ण कराने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अंतर्गत पीएचइडी भभुआ में कुल 1116 वार्ड आवंटित है। जिसमें से 215 फ्लोराइड वार्ड, 228 पीडब्लूएस एवं 673 वार्ड पीएचइडी डब्लूआइएमसी सन्नि्हत है। जिले के सात प्रखंडों में योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए राशि की जरुरत है। 29 वार्डों में कुल 5054 घरों की संख्या है तथा उसमें 20502 लोग निवास करते हैं। 29 वार्ड का अनुरूप मॉडल प्राकल्लन के आधार पर करीब चार करोड़ सतासी लाख अड़सठ हजार तीन सौ रूपया व्यय होगा। राशि उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने अपर सचिव को पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक रामगढ़ में चार वार्ड में, दुर्गावती में एक, मोहनियां में दस वार्ड, कुदरा में तीन, चैनपुर में छह, तथा भभुआ में पांच वार्ड में काम होना है।
आस्था के साथ लोगों ने की बाबा गणिनाथ की पूजा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार