सुशांत की फेमिली के वकील पर बोलीं कंगना - मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा, ये सब अफवाहें

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस कंगना लगातार सुशांत के न्याय के लिए आवाज उठा रही है। सुशांत की मौत के बाद कंगना ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर ऐसी बहस छेड़ी की इस बहस की आग अभी तक शांत नहीं हुई है। वहीं इस बीच हाल ही में सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह की तरफ से ऐसा कहा गया था कि कंगना इस केस में अपना एंजेडा लेकर बैठी है।


कंगना अपने स्कोर सेटल करना चाहती : वकील
सुशांत के परिवार के वकील ने हाल ही में एक वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि ,' वह इस केस में अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं और उन लोगों पर हमला बोल रही हैं जिनके साथ वे अपने स्कोर सेटल करना चाहती हैं। वकील विकास सिंह ने ये भी कहा ,' सुशांत के परिवार की एफआईआर और कंगना के दावों का कोई लेना देना नहीं है लेकिन ये जरूर है कि कंगना ने नेपोटिज्म जैसा मुद्दा जरूर उठाया है।' अब यह खबर जब कंगना तक पहुंची तो कंगना ने ट्वीट किया।
मीडिया मेरे खिलाफ हो गया : कंगना
कंगना ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा,' मूवी माफिया का बिकाऊ मीडिया एक बार फिर मेरे खिलाफ हो गया है। सुशांत के परिवार या उनके वकील ने कभी मेरे खिलाफ कुछ नहीं बोला है लेकिन अफवाहें फैलाईं जा रही हैं, यहां आप देख सकते हैं कि सुशांत की फैमिली के वकील अपने हर इंटरव्यू में क्या बात कहते हैं। आप सभी को गिद्ध मीडिया से सावधान रहना चाहिए।'

वहीं आपको बता दें कि इससे पहले कंगना आदित्य पंचोली के निशाने पर भी आ चुकी है। इतना ही नहीं आदित्य पंचोली ने तो यहां तक कहा कि उन्हें अपना पद्म श्री वापस कर देना चाहिए।

अन्य समाचार