आंवला आपके लिए क्यों होता हैं जरुरी, आइए जानिए

आंवला प्रकृति की तरफ से हमें दिया गया एक शानदार गिफ्ट है, जो बेहद ही गुणकारी है। आंवला में सबसे ज्यादा तादाद में विटामिन सी मिलता है,

इसके सेवन से आँखों की रोशनी तेज होती है, बालों का झड़ना बंद हो जाता है। आयुर्वेद जगत में आंवला की एक जरूरी स्थान है, जिसे बहुत सी समस्या को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है। आमला में शामिल तत्व पेट में होने वाली गैस, एसिडिटी की परेशानी को दूर करता है, इसके सेवन से दिमाग भी तेज होता है, दिल और फेफड़े व भी मजबूत होते है, स्कीन की कठिनाई दूर हो जाती है, बॉडी से विषेले पदार्थ बाहर निकल जाते है। साथ ही आंवला के व भी अधिक फायदा होते है। बता दें आंवला में विटामिन सी, कैल्शियम फोस्फोरस, आयरन और विटामिन बी काम्प्लेक्स पाया जाता है।
बालों के लिए फायदेमंद-आंवला बालों के लिए बेहद अच्छा साबित होता है, यह बालों को मजबूत, घना, काला और चमकदार बनआने का कार्य करता है। यही कारण है कि आंवला बहुत से शैम्पू व हेयर प्रोडक्ट में प्रयोग होता है। आंवला खाने से या इस पीस कर बालों में लगाने से अधिक फायदा मिलता है। आंवला का बालों के लिए प्रयोग सदियों से होता चला आ रहा है, हिंदुस्तान में पहले बालों को आंवला शिकाकाई से ही धोया जाता था, बाद में इसके शैम्पू बनने लगे। सबसे खास बात यह है की ये बालों का गिरना 90% तक कम कर देता है।
पाचनतंत्र ठीक रखे -बाकि फलों के प्रकार ही आंवला भी फाइबर युक्त है। आमला के सेवन से गैस, कब्ज, डायरिया, दस्त की कठिनाई दूर हो जाती है। भोजन के बाद इसलिए सुखा आंवला खाया जाता है, जिससे पाचन अच्छे से पाए।
दिल की रक्षा करे -दिल की मसल की रक्षा आंवला करता है, जिससे खून का संचालन पुरे बॉडी में ठीक ढंग से होता है। आंवला का सेवन करने से कोलेस्ट्रोल भी कम हो जाता है, इससे स्ट्रोक और हार्टअटैक का खतरा भी कम हो जाता है।
इन्फेक्शन हटाये -एन्टीबॅक्टेरिआ प्रॉपर्टी होने के कारण आंवला बहुत से इन्फेक्शन को दूर कर देता है। इससे बॉडी में प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है। सर्दी जुखाम जैसी रोग बॉडी में इफ़ेक्ट नहीं करती है।

अन्य समाचार