अंबाला एयरफोर्स स्टेशन-दिल्ली-अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी, सामने आया 'जासूस मोनिका' का पत्र

पंजाब (Punjab) के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन (जहां पर राफेल तैनात है) को बम (Bomb) से उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र (Letter) मिला है. 15, 17, 21, 25 और 29 अगस्त को 12 बम धमाके करके पहले दिल्ली, फिर अयोध्या, इसके बाद अंबाला एयरफोर्स स्टेशन और अंत में पंजाब को उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी भरा पत्र अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों को मिला है.

पत्र में लिखा है कि 'इस साजिश में 15 लोग शामिल हैं, जिसका मास्टरमाइंड जालंधर रामामंडी निवासी राजेश वैश्य को बताया गया है. पत्र में जिस मोबाइल नंबर का जिक्र किया है, वो बंद है.
'पाकिस्तान से मिले 25 करोड़ रुपये'
पत्र में लिखा है कि पाकिस्तान की तरफ से 25 करोड़ रुपये आए हैं. भेजने वाले ने खुद की पहचान जासूस मोनिका बताई है. पत्र में लिखा है कि दूसरा आतंकवादी शुभम है. ये बिलासपुर का रहने वाला है. इसकी कपड़े की दुकान है और मोबाइल नंबर भी है. ये सब मिले हुए हैं. बाकी लोगों के बारे में जानकारी मिली तो वो आपको भेज दूंगी.
पत्र के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. पत्र में ये भी लिखा है कि 'मैं ये लेटर सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ को भी भेज रही हूं. क्योंकि पुलिस के कुछ बड़े अधिकारी भी इसमें मिले हुए हैं. इन्होंने मुझे पकड़ लिया था और मैं वहां से भाग आई, इस दौरान काफी चोट लगी, इसलिए उल्टे हाथ से लिख रही हूं. अपने देश को बचाने के लिए मैं अपनी जान भी दे सकती हूं. प्लीज सर, आपसे विनती है कि आप इन सबको पकड़ लो, नहीं तो बम लगा देंगे, जय हिंद सर, जय भारत.'
साजिश में आर्मी के लोगों के शामिल होने का दावा
पत्र लिखने वाले ने दावा किया है कि बबलू कुमार आर्मी से रिटायर है. दूसरा जय है, ये भी आर्मी से है. तीसरे मनीष जाट और एक प्रवीण आर्मी में है, उनका मोबाइल नंबर भी है. ये लोग मिलकर अपने काम में लगे हैं.
शुरुआती जांच में हरियाणा पुलिस को ये पत्र किसी की शरारत लग रहा है. जिसमें दिए गए मोबाइल नंबर किसी दुकानदार के हैं. इनमें से एक व्यक्ति यमुनानगर में दुकान करता है. फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
हरियाणा के गृह मंत्री का बयान
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन को लेकर मिली धमकी के मामले पर कहा कि इस चिट्ठी को पूरी तरह से गंभीरता से लिया जा रहा है और हर एंगल से जांच की जा रही है. चिट्ठी की लैंग्वेज देखकर भले ही लग रहा हो कि ये किसी की शरारत हो सकती है लेकिन इसके बावजूद हरियाणा पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है.
उन्होंने कहा कि चिट्ठी में जिन लोगों के नाम हैं, उनको भी वेरीफाई किया जा रहा है. अंबाला कैंट इलाके में आर्मी और एयरफोर्स स्टेशन है, इस वजह से हमेशा से ये इलाका राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है. हरियाणा पुलिस पूरी स्थिति पर बारीकी के साथ नजर रख रही है.

अन्य समाचार