हर साल आज का दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हांलाकि इस बार कोरोना के चलते माहौल वैसा नहीं बन पाया हैं। लेकिन सभी अपने घरों में यह त्यौहार मन रहे हैं और आप दूर रहकर तो अपनों को याद कर ही सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिनकी मदद से अपनों को गणेश चतुर्थी की खुशियों में शामिल कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश। भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दमहर कार्य में सफलता मिलेजीवन में न आये कोई गमHappy Ganesh Chaturthi
पग में फूल खिलेहर खुशी आपको मिलेकभी ना हो दुखों का सामनायही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना Happy Ganesh Chaturthi गणेश जी का रूप निराला चेहरा कितना भोला भाला जिसे भी आती है कोई मुसीबत उसे इन्ही ने ही संभाला Happy Ganesh Chaturthi
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो आपका दुःख उदर जितना छोटा हो आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो Happy Ganesh Chaturthi सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया Happy Ganesh Chaturthi