लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को मनरेगा भवन के निकट रामगढ़ चौक दिव्यांग संघ के बैनर तले दर्जनों दिव्यांगों ने छह सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। दिव्यांग संघ के जिला सचिव अरुण कुमार पासवान एवं रामगढ़ चौक प्रखंड अध्यक्ष रामनंदन पंडित, सचिव अमीर दास ने कहा कि सभी दिव्यांगों को तीन डिसमिल जमीन अभी तक नहीं मिली है जबकि पिछले एक साल से देने की बात कही गई थी। लेकिन अंचलाधिकारी के द्वारा नहीं दी गई है। दिव्यांगों को अभी तक अंत्योदय कार्ड नहीं मिला है। दिव्यांगों को इंदिरा आवास में चार प्रतिशत सभी पंचायतों में देना चाहिए। रामगढ़ चौक प्रखंड में कुल 12 सौ दिव्यांग हैं जिसमें मात्र 200 दिव्यांग को ट्राई साइकिल दी गई है। बाकी को अभी तक ट्राई साइकिल नहीं दी गई है। दिव्यांगों का बिहार में पेंशन 400 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है जबकि अगल-बगल के राज्य जैसे दिल्ली में 2,500 रुपये प्रति माह एवं झारखंड में हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहा है। दिव्यांगों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड मिलना चाहिए और काम भी मिलना चाहिए वह भी अभी तक नहीं मिला है। दिव्यांगों ने मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को ज्ञापन दिया।
अखंड सुहाग के लिए महिलाओं ने तीज व्रत पर रखा उपवास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस