चाणक्य नीति : इन बातों का रखेंगे ध्यान तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी

नयी दिल्ली। धन-पैसे को लेकर कुशल अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने कई नीतियों का उल्लेख किया है। मनुष्य अगर अगर चाणक्य की बातें मान लें तो धन-पैसे की कमी नहीं होगी। र्तमान समय में खुशहाल जीवन के लिए धन बेहद जरूरी है। तो आइये जानते हैं चाणक्य की वो बातें जो जिसका ध्यान रखने पर आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी।

मानें ये बातें
धन बचाने का सबसे अच्छा तरीका खर्च पर नियंत्रण को बताया गया है. चाणक्य के मुताबिक जिस प्रकार बर्तन का पानी रखे-रखे खराब हो जाता है वैसे ही संचित धन का इस्तेमाल न करने पर एक समय बाद उसकी कोई वैल्यू नहीं रहती.

अन्य समाचार