हर दिन कितने लोग सोनू सूद से मांगते है मदद, दांतो तले अंगुली दबा लेंगे जानकर

सोनू सूद जरूरतमंद लोगो के मसीहा बनकर उभरे है | इसकी शुरुआत उन्होने कोरोना के चलते लॉक डाउन में लोगो को घर पहुंचाने से शुरू की थी | उन्होंने अब तक ना जाने कितने लोगो को घर पहुंचाया और पहुंचा रहे है | इतना ही नहीं उनकी जरूरते पूरी कर रहे है, खाना, घर, नौकरी, पढाई, इलाज सबकुछ | लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ है, हर दिन कितने लोग सोनू सूद से मदद मांगते है |

बता दे सोनू सूद सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते है | वे लोगो के सवालों और अपीलों का जवाब भी देते है | हाल ही में सोनू सूद ने इस बात का खुलासा किया है कि हर दिन उनसे कितने लोग मदद मांगते है | उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने इसके आंकड़े बताये है |
सोनू सूद ने लिखा कि '1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टाग्राम मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज | यह आज के मदद मांगने के मैसेज हैं | औसत आंकडे़ देखे तो करीब इतने मैसेज रोज मदद के लिए मिलते हैं | एक इंसान के लिए यह असंभव है कि आप इनमें हर किसी तक पहुंच पाएं, लेकिन फिर भी मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं | अगर मैं आपके मैसेज नहीं पढ़ पाया तो इसके लिए माफ़ी |'
सोशल मीडिया पर सोनू सूद का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है | लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे है | लोग उनकी तारीफ कर रहे है और उनके ऐसे नेक काम करने के लिए धन्यवाद कर रहे है |
अपने इस नेक काम की शुरुआत को लेकर सोनू सूद ने बताया था कि लॉक डाउन के समय वे लोगो को खाना बाँट रहे थे | तभी उन्हें कुछ लोग सामान लेकर सड़क पर जाते दिखे | सोनू ने उनसे पूछा कि वे कहाँ जा रहे है, तो उन लोगो ने कहा कि गाँव जा रहे है | 2-3 दिन में पहुंच जायेंगे | ये देखकर उनका दिल पसीज गया उन्होंने तुरंत उन लोगो के लिए बस की व्यवस्था करवाई | बस तभी से ये सिलसिला शुरू हो गया | अब वे ना जाने कितनो लोगो के मसीहा साबित हो चुके है |

अन्य समाचार