1- मेष राशिआज के दिन आपके अधूरे काम पूर्ण होंगे. हालांकि, आप सफलता के परिणाम तक नहीं पहुंच पाएंगे. चीजों को लेकर बेवजह तनाव लेकर परेशान ना हों. 2- वृष राशि आज के दिन कोई ऐसा संबंध बनेगा जिससे आपके मन को ख़ुशी मिलेगी. जीवनसाथी के साथ समय बहुत अच्छा बीतेगा. मन में किसी प्रकार की दुविधा न रखें. 3- मिथुन राशि आज के दिन आपको कोई अच्छी ख़बर मिलेगी या फिर ईमेल द्वारा नया काम बनेगा. किसी अपने से मुलाकात होने से मानसिक प्रसन्नता महसूस होगी.4- कर्क राशि आज के दिन आपकी अधूरी इच्छाएं पूर्ण होगी. मन में संतुष्टि रहेगी और प्रसन्नता मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग और परिवार का समर्थन मिलेगा. 5- सिंह राशि कार्यों को पूर्ण करने के लिए एक लिस्ट बनाएं और उस पर अमल करें. प्लानिंग के आधार पर कार्य करके समय का बेहतर सदुपयोग कर पाएंगे. संतान सुख मिलेगा. 6- कन्या राशि आज के दिन अत्याधिक आत्मविश्वास आपके लिए कष्ट का कारण बन सकता है. संबंध आपके मधुर रहेंगे. जीवन में एक अलग ख़ुशी बनी रहेगी. 7- तुला राशि एक वर्ष पूर्व से जिस कार्य की योजना बना रहे थो तो समझ लीजिए वो समय अब आ गया है. आपकी मनचाही इच्छाएं पूरी होती नजर आ रही हैं. 8- वृश्चिक राशि यदि ख़ुद का कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए समय बहुत अच्छा है. पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा और मन प्रसन्न रहेगा.9- धनु राशि आज के दिन कोई बात ऐसी हो सकती है जिससे मन में ठेंस पहुंच सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. किसी भी प्रकार से लापरवाही ना करें.10- मकर राशि आज के दिन आपको छोटी-छोटी बातों में उलझन महसूस हो सकती है. आपको मानसिक संतुष्टि महसूस नहीं होगी. मन में तनाव बढ़ सकता है.11- कुम्भ राशि आज के दिन आलस्य से बचने का प्रयास करें. स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. मित्रों का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा.12- मीन राशि आज के दिन कोई ऐसा मौका मिलेगा जिससे आने वाले समय में आप धन लाभ कमाएं. पारिवारिक खुशी मिलेगी. आज का दिन अच्छा रहेगा.