महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित दो मिले कोरोना पॉजिटिव, 35 लोग हुए स्वस्थ

लखीसराय । शुक्रवार को जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित दो लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज चिह्नित किए गए हैं। जबकि 35 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि दोबारा जांच में भी पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली है। इस तरह जिले में अबतक कुल 1,692 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 1,252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अबतक पांच कोरोना संक्रमित एवं पांच संदिग्ध कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट में जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित दो लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी की 30 वर्षीया स्वास्थ्य कर्मी एवं सूर्यगढ़ा के 36 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। गुरुवार की शाम जिले में 31 कोरोना संक्रमित चिह्नित किए गए थे जिसमें लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के नौ, बड़हिया नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के 15, सूर्यगढ़ा प्रखंड के पांच, हलसी एवं रामगढ़चौक प्रखंड के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

अखंड सुहाग के लिए महिलाओं ने तीज व्रत पर रखा उपवास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार