नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले एमसीडी के सफाई कर्मचारी राजू के परिवार से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये की सहायता राशी का चेक सौंपा। वहीं उनके परिवार को हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा , हमें ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है।
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, राजू हमारे एमसीडी में कर्मचारी थे। एमसीडी के कोरोना अस्पताल हिंदूराव में ड्यूटी कर रहे थें। ड्यूटी करने के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे और लोगों की सेवा करते-करते शहीद हो गए। मैं उनके परिवार से आज मिला और परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।
उन्होंने कहा, हम उनकी जिंदगी वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी।
दरअसल मजनू का टीला इलाके में रहने वाले राजू एमसीडी में सफाई कर्मचारी थे। एमसीडी के कोरोना अस्पताल हिंदूराव में ड्यूटी के दौरान ही वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।
एमएसके/आरएचए