IPL 2020 का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने वाला है और एक बार फिर से दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों का जलवा हमें इस लीग में देखने को मिलेगा। आने वाले नए सीजन में पता नहीं कितने रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे और कितने नए बनेेंगे पर मनोरंजन हर हाल में खेल प्रेमियों का ही होने वाला है। आइपीएल में वैसे तो कई बल्लेबाजों या गेंदबाजों ने तमाम तरह के रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रखे हैं, लेकिन एक अनोखा रिकॉर्ड है जो विराट कोहली ने अपने नाम कर रखा है।
आइपीएल के पिछले सीजन तक रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। इसके अलावा विराट कोहली इस लीग के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए बगैर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शू्न्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ इस लीग में कुल 825 रन बनाए हैं और इस दौरान एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।
वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शून्य पर आउट हुए बिना 818 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर सीएसके के कप्तान MS Dhoni हैं जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ शून्य पर आउट हुए बिना 794 रन बनाए हैं। यानी वो इस टीम के खिलाफ कभी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं। वहीं चौथे स्थान पर एक बार फिर से कोहली हैं जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 747 रन बनाए हैं। रोहित भी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 745 रन की पारी खेली है।
किसी टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
विराट कोहली - 825 विरुद्ध दिल्ली कैपिटल्स
सुरेश रैना - 818 विरुद्ध केकेआर
MS Dhoni - 794 विरुद्ध आरसीबी
विराट कोहली - 747 विरुद्ध सीएसके
रोहित शर्मा - 745 विरुद्ध दिल्ली कैपिटल्स
गौतम गंभीर - 730 विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब
डेविड वार्नर - 669 विरुद्ध आरसीबी