Khuda Haafiz देख विद्युत जामवाल के कायल हुए ऋतिक रोशन, इंस्टाग्राम पर साथ होंगे लाइव

 विद्युत जामवाल की फ़िल्म ख़ुदा हाफ़िज़ को फैंस ने ख़ूब पसंद किया है। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई फ़िल्म में विद्युत ने एक्शन से अधिक इमोशंस पर दांव लगाया। अब ऋतिक रोशन ने विद्युत की फ़िल्म की तारीफ़ की। साथ ही यह भी बताया कि ऋतिक की मॉम विद्युत की फैन हैं। ऋतिक और विद्युत शनिवार को इंस्टाग्राम पर लाइव के साथ आएंगे।

ऋतिक ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ख़ुदा हाफ़िज़ के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि उनकी मॉम विद्युत की फैन हैं और उन्हें सोशल मीडिया में फॉलो करती हैं। विद्युत की फिलॉस्फी और फ़िटनेस के बारे में उनकी बातों को भी वो फॉलो करती हैं। 
ऋतिक आगे कहते हैं कि वो ख़ुदा हाफ़िज़ की टीम को सामने से बधाई देना चाहते थे, मगर न्यू नॉर्मल में सम्भव नहीं है, इसलिए इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फ़िल्म के बारे में बात करेंगे। वीडियो में ऋतिक विद्युत को शनिवार 4 बजे आने के लिए इनवाइट करते हैं। ऋतिक ने ट्वीट में भी लिखा है कि वो विद्युत से फ़िल्म के बारे में और ज़्यादा बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। 
ऋतिक के इनवाइट का विद्युत जामवाल ने जवाब दिया कि ख़ुदा हाफ़िज़ देखने के लिए शुक्रिया। मुझे ख़ुशी है कि आपने इसे एंजॉय किया। कल शाम को 4 बजे आपसे मिलूंगा।
ख़ुदा हाफ़िज़ को फारूक कबीर ने निर्देशित किया है। उन्होंने इसको लेकर कहा- ख़ुदा हाफ़िज़ मेरे लिए कई मायनों में निजी फ़िल्म है और मुझे ख़ुशी है कि विद्युत, टीम और मेरी कोशिशों को दर्शकों ने सराहा है। ख़ुदा हाफ़िज़ को कुमार मंगत और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है। शिवालिका ओबेरॉय ने फीमेल लीड रोल निभाया, जबकि अन्नू कपूर, नवाब शाह, आहना कुमरा और शिव पंडित ने सहयोगी भूमिकाएं अदा कीं।
Mahesh Bhatt Is not Hospitalized: महेश भट्ट के अस्पताल में भर्ती होने की खबर अफवाह, स्वास्थ्य है ठीकयह भी पढ़ें: Advertisement:: Know MorePowered By
यह फ़िल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के फर्स्ट डे फर्स्ट शो इनिशिएटिव के तहत रिलीज़ की गयी है। इस इनिशिएटिव के तहत रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्म सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की दिल बेचारा थी। दूसरी फ़िल्म कुणाल खेमू अभिनीत लूटकेस थी। अब 28 अगस्त को सड़क रिलीज़ होगी। इसके बाद सितम्बर में लक्ष्मी बम, भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया और द बिग बुल रिलीज़ होंगी।

अन्य समाचार