बहुत खतरनाक है इस पोजिशन में बच्चों का बैठना

जीवन जीने का सभी अपना-अपना तरीका होता है, साथ ही खाने-पीने और रहन-सहन के साथ-साथ बैठने का भी अलग ही ढंग होता है। खासकर अगर हम बैठने के तरीके की बात करें तो कोई पैर जोड़कर बैठता है तो कोई क्रॉस लेग पोजिशन में सहज महसूस करता है। कोई अपनी एड़ियों को जोड़कर बैठता है तो कोई घुटनों को मोड़मोड़कर.... ऐसे ही कुछ लोग हैं जो अंग्रेजी वर्णमाला के 'डब्ल्यू' अक्षर की तरह बैठते है। खासकर बच्चों के लिए तो बैठने का यह तरीका सबसे ज्यादा सहज होता है।

वो अकसर आपको इसी पोजिशन में बैठे नजर आते होंगे। लेकिन वो अभिभावक जिनके बच्चे इस पोजिशन में बैठते हैं उन्हें थोड़ा सवधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ये पोजिशन आपके बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बाधित कर सकती है। जानकारों का कहना है कि इस पोजिशन में बैठने से आपके कूल्हों, घुटनों और जांघों पर दबाव पड़ता है, इसके अलावा ऐसे बैठने से रीढ़ की हड्डी भी कमजोर होती है। भविष्य में आपको हड्डियों से संबंधित बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
जो बच्चे 'डब्ल्यू' की पोजिशन में बैठते हैं उनकी हड्डी खिसकने का खतरा भी बना रहता है। आपकी मांसपेशियां और तंत्रिकाएं भी कमजोर पड़ने लग जाती है। बैठने के लिए 'डब्ल्यू' की पोजिशन बिल्कुल सही नहीं है या कह लीजिए वह सबसे खराब।

अन्य समाचार