अरवल : सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच का निर्देश दिए जाने पर यहां के जदयू नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा उसका स्वागत किया है। विधायक प्रतिनिधि धर्मदेव सिंह, जदयू नेता ऋषभ पटेल, प्रखंड अध्यक्ष रामरतन कुशवाहा आदि नेताओं ने कहा कि सीबीआई जांच का आदेश देकर उच्चतम न्यायालय ने देशवासियों की मांगों पर मुहर लगाई है। उनलोगों ने कहा कि उनकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। इसकी जितनी भी निदा की जाए वह कम होगी। नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार तथा वहां की पुलिस ने निष्पक्ष भूमिका निर्वहन नहीं किया। मुंबई जैसे महानगर में देश के सभी राज्यों के लोग काम की तलाश में जाते हैं। यदि उनलोगों के साथ इस प्रकार की अनहोनी हो तो फिर लोग वहां सुरक्षित कैसे रह सकते हैं।
आलोचना को अवमानना मानना उचित नहीं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस