रोहतास। थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में गुरुवार की रात चोरी करने की नियत से घर में घुसने के दौरान आहट पाकर घर वाले जग गए। परिवार के लोगों द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने उक्त घर में छिपे चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया।चोर के पकडे़ जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया चोर थाना क्षेत्र के बलथरी गांव निवासी रामजीवन मुसहर बताया जाता है। वह गुरुवार की रात नारायणपुर गांव निवासी उपेन्द्र सिंह के घर में चोरी की नियत से छत के सहारे प्रवेश कर गया था और अपने अन्य साथियों को बुलाने के लिए मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहा था कि घर वालों की नींद खुल गई, जहां रंगे हाथों उसे पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके अन्य साथियों की भी पहचान की जा रही है।
गोली लगने से किसान जख्मी, ऑपरेशन कर निकाली गई गोली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस