आज दुनिया के सबसे तेज एथलीट यूसेन बोल्ट का जन्मदिन है। दुनिया के सबसे तेज एथलीट औऱ शख्स जाने माने यूसेन बोल्ट आज 34 साल के हो गए हैं। ओलिंपिक के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार बोल्ट की रफ्तार की बराबरी आज तक कोई नहीं कर पाया है।
घर बैठे महिलाएं बनना चाहती है आत्मनिर्भर, तो शुरू करें यह ऑनलाइन मेकअप कारोबार
बोल्ट इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक इवेंट नहीं बल्कि तीन इवेंट में ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रिले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
बोल्ट ने एक या दो बार नहीं, बल्कि 8 बार ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीता है। साल 2008, 2012 और 2016 के ओलिंपिक में वे 100 मीटर की रेस में विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ गोल्ड मेडल पर हासिल जमा चुके हैं।
जमैका के इस एथलीट को 8 ओलिंपिक गोल्ड के अलावा 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड 6 IAAF वर्ल्ड एथीलीट ऑफ द ईयर टाइटल, 4 Lauresus World स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिले हैं।
Loading... loading...