बाड़मेर के समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी ने प्रेमी संग भागकर शादी की

बाड़मेर/जयपुर। बाड़मेर जिले की पंचायत समिति समदड़ी की शादीशुदा प्रधान प्रेमी संग फरार हो गई है। खुद प्रधान ने वीडियो जारी कर कहा है कि उसने अपनी मर्ज़ी से शादी भी कर ली है।

जानकारी के अनुसार पीहर जाने की बात कहकर प्रधान गायब हुई है। मिसिंग रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन समदड़ी क्षेत्र की प्रधान पिंकी चौधरी ने अपने प्रेमी संग भागकर शादी करने की बात कबूल की है।
समदड़ी SHO मीठालाल ने दी जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों से समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी लापता थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी, किन्तु अब प्रधान पिंकी चौधरी ने विडियो जारी कर मर्जी से शादी करने की जानकारी दी है। वीडियो देखिये क्या कह रही है पिंकी-?

अन्य समाचार