लखनऊ। उत्तर भारत समेत अब देश के अन्य हिस्सों में पति की लंबी आयु और सौभाग्य के लिये मनाये जाने वाले हरतालिका तीज में आज महिलायें निर्जल व्रत रख रही हैं ।
हाथों में मेहंदी सजेगी और सोलह श्रृंगार कर व्रत रखने की परम्परा को महिलायें घर पर ही निभायेंगी । रात में भगवान शिव और गौरी की पूजा होगी और व्रती महिलायें अपने पति की लंबी आयु के लिये प्रार्थना करेंगी ।इसे कठिन व्रत माना जाता है क्योंकि रात व्रत के बाद भी महिलायें कुछ नहीं खाती हैं। कल सुबह पूजा के बाद ही अन्न जल ग्रहण करेंगी ।
इस उत्सव को मनाने का उल्लास तो कल गुरूवार से ही दिखने लगा था जब बाजारों में महिलाओं की भीड़ चूड़ी ,सिदूर,बिदी और गौरी शिव की मूर्ति खरीदने आयी थीं ।हालांकि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल जैसी भीड़ बाजारों में नहीं थी । ()