आगरा : जिला क्षय रोग अधिकारी समेत कोरोना के 26 नए मामले

आगरा, 21 अगस्त (आईएएनएस)। आगरा में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 26 नए मामले सामने आए हैं, इनमें जिला क्षय रोग अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।चूंकि वह रोजाना आधिकारिक बैठकों में भाग लेते रहे हैं इसलिए कई सारे लोगों को जांच कराने की सलाह दी गई है। ऑफिस को सैनिटाइज करने के लिए फिलहाल इसे सील कर दिया गया है।

आगरा में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 2,421 तक पहुंच गया है जिनमें से 282 सक्रिय मामले हैं।
2,035 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक 104 लोगों की मौत हुई है।
जिलाधिकारी पी.एन.सिंह ने कहा कि अब तक 88,939 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजय काला ने इस बात की सूचना दी कि मरीजों के उचित इलाज और समय की बचत हेतु कोविड-19 से संबंधित जांच के लिए एक अत्याधुनिक प्रणाली को विकसित किया गया है। अभी के लिए कुछ नमूने जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड की यह नई प्रयोगशाला अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगी।
-आईएएनएस
एएसएन/जेएनएस

अन्य समाचार