जागरण संवाददाता, बक्सर : कोरोना वायरस ने एक बार फिर जिला यक्ष्मा केन्द्र एवं आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय में दस्तक दिया है। दोनों कार्यालयों में एक--एक व्यक्ति कोरेाना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले भी यहां पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। गुरुवार को 27 लोगों की आई पॉजिटिव रिपोर्ट में ये दोनों कार्यालय शामिल हैं। बताया जाता है कि दोनों कार्यालयों में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान संपर्काें की भी तलाश की जाने लगी। यूं तो कोरोना हर रोज नए-नए इलाकों में पांव पसार रहा है और वहां अपना नया आशियाना बना रहा है। परंतु, पिछले पांच दिनों के आंकड़े पर गौर करें तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जिले में कम हो गया है। दूसरे शब्दों में कहें तो गांवों में संक्रमण पहुंचने के बाद भी अब पॉजिटिविटी का प्रतिशत कम होने लगा है। दूसरी तरफ स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को ही लें तो जिले में एक तरफ जहां 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई। वहीं, 67 लोगों ने कोरोना को हराकर कोरोना विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। ऐसे में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घट गई। नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिले के जिन नए इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है उन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिलाधिकारी के स्तर से सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। साथ ही, अन्य निर्देश एवं हिदायतें भी दी गई हैं। कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने या कंटेनमेंट जोन में बाहर से किसी व्यक्ति के अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। अब तक 64061 का लिया गया सैंपल, संक्रमित हुए 2498 आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जिले से 64 हजार 61 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। इनमें 63 हजार 294 लोगों की रिपोर्ट रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इनमें अब तक कुल 2498 लोग संक्रमित हुए हैं। हालांकि, कुल 1949 लोगों ने इस बीमारी को हराकर स्वास्थ्य लाभ भी कर लिया है। डीपीआरओ ने बताया कि अब तक हुई जांच में 59 हजार 966 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 767 लोगों की रिपोर्ट पेंडिग है। उन्होंने बताया कि जिले में अब केवल 549 लोग कोरोना एक्टिव रह गए हैं। पिछले 10 दिनों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 20 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 27 - 19 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 31 - 18 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 72 - 17 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 57 - 16 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 40 - 15 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 79 - 14 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 42 - 13 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 112 - 12 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 79 - 11 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 80
भूमि विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या यह भी पढ़ें
कोरोना मीटर जिले में अब तक पॉजिटिव पाए गए कोरोना मरीजों की संख्या - 2498 - जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या - 549 - कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके मरीजों की संख्या - 1949 - जांच के लिए अब तक भेजे गए सैंपल की संख्या - 64061 - जांच में अब तक प्राप्त हुई कुल रिपोर्ट की संख्या - 63294 - जांच में निगेटिव आई रिपोर्ट की संख्या - 59966 - अभी इन मरीजों की रिपोर्ट आना है बाकी - 767
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस