समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के परड़ी एवं उजान गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 68 बोतल अंग्रेजी व 5 लीटर देसी शराब बरामद की है। जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा। बिथान थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि परड़ी और उजान गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर बुधवार देर रात दोनों गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान परड़ी गांव में भुनेश्वर महतो के पुत्र अनिल महतो के घर से 180 एमएल का 66 बोतल और 750 एमएल का 2 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। वहीं उजान गांव में कारी मुखिया के पुत्र महेश मुखिया के घर से 5 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। दोनों कारोबारी मौके से फरार हो गया। मौके पर एएसआई संजीव कुमार सिंह एवं पुलिस बल मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस