सुशांत सिंह राजपूत को हमारे बीच से गए दो महीने होने को आये है | उनकी मृत्यु को लेकर उनके चाहनेवाले उनके लिए न्याय की मांग कर रहे है | एक लम्बे समय से चल रही CBI जाँच की मांग पर कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है | ऐसे में अब सुशांत के केस की जाँच CBI करेगी | इसी बीच सुशांत के दोस्त सैमुअल होकीप ने बड़ा खुलासा किया है |
सैमुअल होकीप ने सुशांत के रिलेशनशिप को लेकर बड़ी बात बताई है | उन्होंने कहा है कि सुशांत और सारा रिलेशनशिप में थे | उनमे प्यार था, लेकिन अचानक सारा ने सुशांत से किनारा कर लिया |
सैमुअल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है | उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि 'मुझे याद है केदारनाथ के प्रमोशन के समय सुशांत और सारा प्यार में थे | उन्हें अलग नहीं किया जा सकता था | उनका प्यार प्योर और बच्चो की तरह मासूम था | उन दोनों में एक दूसरे के प्रति इज्जत थी, जो आज के समय में बहुत ही कम देखने को मिलती है |'
उन्होंने आगे लिखा कि 'सारा हर उस इंसान की इज्जत करती थी, जो सुशांत की जिंदगी में था, दोस्त, परिवार और स्टाफ | मुझे आश्चर्य है कि सुशांत की फिल्म सोंचिरिया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद सारा ने सुशांत से रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया | क्या ये बॉलीवुड माफिया के प्रेशर की वजह से हुआ था |'
सैमुअल के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है | बता दे सारा ने सुशांत की फिल्म केदारनाथ से ही डेब्यू किया था | फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी थी, लेकिन रिलीज़ से पहले विवादों में भी थी | वैसे सारा ने सुशांत के जाने के बाद उनके बारे में खुलकर कोई बात नहीं की है |
सैमुअल ने रिया को लेकर भी बयान दिया था कि रिया के कारण सुशांत अपनी बहन से परेशान हो गए थे | उन्होंने कहा कि उन्हें सुशांत और उनकी बहन के झगड़े के बारे में पता था, लेकिन इसकी वजह नहीं पता थी | उन्हें मीडिया से इसकी सच्चाई पता चली है |
बता दे सैमुअल के सारा को लेकर दिए इस बयान के बाद सारा अली खान पर सवाल उठ रहे है | ट्वीटर पर लोग सारा कोस रहे है | वैसे इसे लेकर सारा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है |