बीजिंग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। पतझड़ और सर्दियों में इन्फ्लुएंजा और अन्य श्वसन संक्रामक रोग अक्सर होते हैं। क्या कोविड-19 महामारी फिर एक बार गंभीर होगी? चीनी रोग नियंत्रण केंद्र के महामारी विज्ञान के मुख्य विशेषज्ञ वू चून यो ने 19 अगस्त को पेइचिंग में कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के छह महीने के अभ्यास के बाद, मुझे विश्वास है कि महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है। चीन में वर्ष की शुरूआत में वूहान की तरह अधिक गंभीर महामारी नहीं होगी।उस दिन चीनी राज्य परिषद की संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण तंत्र में न्यूज ब्रीफिंग में वू चून यो ने कहा कि विश्व में महामारी की स्थिति लगातार बढ़ने की पृष्ठभूमि में बाहरी महामारी इनपुट का नियंत्रण चीन में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण कार्य का महत्व है। संवेदनशील निगरानी प्रणाली महामारी को नियंत्रित करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
- आईएएनएस