कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 69,652 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 977 मौतें हुई हैं.
देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 28,36,926 हो गई है और अबतक 53,866 मौतें हुई हैं. फिलहाल 6,86,395 एक्टिव केस हैं और 20,96,665 लोग रिकवर हो चुके हैं.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 25 लाख 39 हजार 975 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 7 लाख 90 हजार 515 पर पहुंच गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:
- ANI (@ANI) August 21, 2020