पाकिस्तान के मंत्री की भारत को परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- मुसलमानों को नहीं होगा इससे कोई नुकसान

दुनिया भर के देश इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus) और उसकी वैक्सीन पर ध्यान लगाए हुए हैं, तो इसके उलट एक पाकिस्तान (Pakistan) है, जिसकी सूई भारत को परमाणु बम (Atom Bomb) की धमकी देने पर ही अटकी है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed Ahmad ) ने कहा कि अगर इस बार भारत-पाकिस्तान की बीच जंग हुई, तो वो सीधे परमाणु युद्ध होगा, जिसमें मुसलमानों को कई नुकसान नहीं होगा.

"हमारे पास छोटे और बेहद ही खतरनाक हथियार हैं"
ऑनलाइन मीडिया के मुताबिक, 19 अगस्त यानी बुधवार को पाकिस्तानी मीडिया चैनल समा टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, शेख रशीद ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास छोटे और बेहद ही खतरनाक हथियार हैं.
"पाकिस्तान के परमाणु बम की पहुंच असम तक"
रशीद ने यह भी कहा कि कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, जिसकी पहुंच असम तक है. पाकिस्तान के रेल मंत्री ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान ने अगर पाकिस्तान पर हमला किया तो कन्वेन्शन वॉर की कोई गुंजाइश नहीं होगी, ये खूनी और आखिरी जंग होगी.
रशिद ने कहा कि हमारे पास ऐसे छोटे हथियार हैं, जो बहुत घातक हैं. ये हथियार भारतीय इलाकों पर हमला करेंगे और मुसलमानों को इनसे कोई नुकसान नहीं होगा.
"अब सीधे-सीधे परमाणु जंग होगी"
इतना ही नहीं इमरान के मंत्री ने कहा कि अब जंग परंपरागत तरीके से नहीं होगी, बल्कि परमाणु युद्ध होगा. एक सवाल के जवाब में शेख रशीद ने कहा कि अब ऐसा युद्ध नहीं होगा, जिसमें 4 से 6 दिन तक टैंक और तोपें चलेंगी, अब सीधे-सीधे परमाणु जंग होगी.
मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है. 2019 में, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान (Imran Khan) खान ने कई मौकों पर भारत के साथ परमाणु युद्ध की बात छेड़ी है.

अन्य समाचार