शास्त्रों के अनुसार इस दिन गर्भधारण करने से सन्तान का भाग्य उज्ज्वल होता है

शादी के बाद पति और पत्नी के काफी सपने होते है उन्ही सपनों में से एक जो सबसे बड़ा अरमान होता है वो होता है सन्तान का सुख। हर व्यक्त‌ि चाहता है व‌िवाह के बाद उनके घर के आंगन में बच्चों की क‌िलकारी गूंजे। इसके ल‌िए पत‌ि-पत्नी भगवान से प्रार्थना और पूजा-पाठ भी करते हैं। जानिए गर्भधारण के लिए सही समय….

# गर्भधारण के लिए मंगलवार का दिन शुभ नही माना जाता है क्योंकि शास्त्रों के हिसाब से इस दिन क्रूर गृह होता है मंगलवार।
# शनिवार का दिन भी बुरा मन जाता है गर्भधारण के लिए इस दिन स्वामी गृह शनि, आने वाली संतान को निराशावादी या शारीरिक दोष हो सकता है।
# शास्‍त्रों के अनुसार अष्टम रात्र‌ि यानी ऋतुकाल से आठवीं रात गर्भधारण के ल‌िए अच्छा रहता है इससे उत्तम और योग्य संतान की प्राप्त‌ि होती है। अष्टमी, दशमी और बारहवी त‌िथ‌ि शुभ होती है।
# ज्योतिष के अनुसार सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार दिन में गर्भधारण के लिए सबसे अधिक शुभ होता है। इस दिन गर्भधारण करने से सन्तान का भाग्य उज्ज्वल होता है।

अन्य समाचार