बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को कोविड-19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कार्यालय कक्ष में की गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.जितेन्द्र नाथ को निर्देश दिया गया कि वह आशा एवं एएनएम के माध्यम से अपने क्षेत्र में कोविड के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच करवाना सुनिश्चित करें। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल, अनुमण्डलीय अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नियमित रूप से ओपीडी को चालू रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की मॉनीटरिग करेंगी। वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को आइसोलेशन केन्द्र पर मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे भोज्य पदार्थों का समय-समय पर पर्यवेक्षण करने के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्घ कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में सभी परिवारों तथा व्यक्तियों की जांच करवाने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं, सिविल सर्जन को कोविड के संक्रमण से मृत व्यक्तियों का मुआवजा भुगतान ससमय कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन एवं अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर तथा डुमरांव उपस्थित थे।
विधानसभा चुनाव में घर बैठे वोट दे सकेंगे 80 साल से अधिक के मतदाता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस