भभुआ। नगर के दुर्गा छविगृह व अन्य कई स्थानों पर गुरुवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने छविगृह के पास वाली घटना में मौके से छोड़ी गई बाइक को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कलौज गांव निवासी फिलवक्त भभुआ में रहने वाले बाबूलाल के पुत्र प्रताप कुमार गुरूवार की सुबह टहलने जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार नगर के वार्ड 14 निवासी सोनू कुमार व अविनाश कुमार की बाइक की सड़क के किनारे जा रहे प्रताप की टक्कर हो गई। इसके चलते तीनों लोग घायल हो गए। आसापास के लोगों को आते देख बाइक छोड़कर दोनों युवक फरार हो गए। उधर प्रताप को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। निजी चिकित्सक द्वारा इलाज न किए जाने से कुछ देर बाद में युवकों ने भी सदर अस्पताल में इलाज कराया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके से बाइक जब्त कर लिया। अन्य घायलों में वार्ड 17 के नीरज कुमार, रोहतास जिले के सासाराम थान के कुम्हउ गांव निवासी बाइक से भभुआ आ रहे वीरू सिंह व राजीव सिंह, भगवानपुर निवासी गौरी राम, नगर के वार्ड 13 निवासी राम पांडेय, सोनहन के बरहुली गांव निवासी प्रीती कुमारी आदि शामिल है।
सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस