बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से हर दिन इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी लगातार उनके केस को लेकर चल रही बहस का हिस्सा बन रहे हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत के मामले की जांच सीबीआई की सौंपी है. अब इन सबके बीच सुशांत सिंह राजपूत के फ्रेंड सैमुअल होकिप ने सुशांत के अफेयर के बारे में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.
आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत के दोस्त सैमुअल होकिप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए उनके रिलेशनशिप के बारे में खुलासाआ किया है. होकिप ने लिखा है- 'मुझे अच्छी तरह से याद है कि फिल्म 'केदारनाथ' के वक्त सुशांत और सारा को प्यार हो गया था.
उस दौरान दोनों को जुदा करना मुश्किल लग रहा था. सुशांत और सारा दोनों ही बहुत मासूम थे. दोनों एक-दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट करते थे जो आज कल के रिश्तों में कम ही देखने को मिलता है.'
इसके अलावा होकिप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये भी लिखा कि- 'सुशांत के साथ-साथ सारा उनकी फैमिली, फ्रेंड्ज और स्टाफ का भी सम्मान करती थीं. मुझे बहुत हैरानी हुई जब सारा ने फिल्म 'सोनचिड़िया' के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन देखने के बाद सुशांत से रिश्ता खत्म करने का फैसला किया. क्या वो सब भी बॉलीवुड माफिया के दबाव बनाने की वजह से हुआ था?'
वहीं सुशांत के दोस्त के इस हैरान कर देने वाले खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि इस खुलासे के बाद सारा की तरफ से अब तक किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं आई है.