सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले (Supreme Court Contempt Case) में दोषी करार दिए गए प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) को सुप्रीम कोर्ट ने माफी मांगने के लिए दो दिन का वक्त दिया है. गुरुवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट पहुंचे प्रशांत भूषण ने साफ कहा है वह माफी नहीं मांगने वाले हैं.
इस वक्त राष्ट्रीय खबरों से लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रशांत भूषण का नाम छाया हुआ है. यदि आपके मन में ये सवाल उठ रहा है कि प्रशांत भूषण कौन हैं तो जनिए ये पूरी प्रोफाइल.
प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हैं. वे भारत के पूर्व कानून मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के वकील रह चुके शांति भूषण के बेटे हैं. अपने पिता से प्रभावित होकर वकालत के पेशे में आए प्रशांत भूषण आईआईटी मद्रास में मैकनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए लेकिन एक ही सेमेस्टर में लौट आए. फिर इकॉनामिक्स और फिलॉस्फ़ी पढ़ने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी गए लेकिन वहां भी पढ़ाई पूरी नहीं की. फिर वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हुए.
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत भूषण का दावा है कि अब तक वे करीब 500 जनहित याचिकाओं की पैरवी कर चुके हैं, इसी दावे के मुताबिक वे अपना तीन चौथाई समय ऐसी याचिकाओं पर लगाते हैं.
प्रशांत भूषण राफेल मामले में पुनर्विचार याचिकाएं, आरटीआई में बदलाव, 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन, जस्टिस लोया की मौत जैसे बड़े मुद्दों की याचिकाओं पर पैरवी कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एक याचिका के जरिए पीएम केयर्स फंड से एनडीआरएफ को फंड ट्रांसफर करने की मांग की थी जो कि सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी.
पिछले साल भी सीबीआई बनाम सीबीआई के बहुचर्चित मामले में उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी हुआ था. हालांकि, तब अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने कोर्ट से कहा था कि वह प्रशांत भूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं.
अभी चर्चा में क्यों हैं प्रशांत भूषण?
सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को न्यायलय की अवमानना करने कि लिए दोषी ठहराया है. दरअसल 27 जून को वकील प्रशांत भूषण ने सीजेआई पर "लोकतंत्र के विनाश में भूमिका निभाने" का आरोप लगाया था. 29 जून को, उन्होंने वर्तमान CJI पर "भाजपा नेता की 50 लाख रुपये की बाइक की सवारी" और "ACC को लॉकडाउन (Lockdown) में रखने से नागरिकों को उनके न्याय के मौलिक अधिकार से वंचित रखने" का आरोप लगाया था.
कोर्ट का क्या है कहना
कोर्ट ने एक लिखित आदेश में कहा था, "30 साल से वकालत की प्रैक्टिस कर रहे तमाम जनहित से जुड़े मसलों को कोर्ट में लाने वाले शख्स से ऐसे ट्वीट्स की उम्मीद नहीं की जा सकती. उनके ट्वीटस को जनहित में न्यायपालिका की स्वस्थ आलोचना नहीं माना जा सकता. ये ट्वीट संस्था के तौर पर SC, CJI की गरिमा को गिराने वाले हैं. लोगों के न्यायापालिका में विश्वास को ठेस पहुंचाने वाले हैं." सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अभिव्यक्ति की आजादी और अवमानना के बीच फर्क है.
प्रशांत भूषण का क्या कहना है
वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अदालत की अवमानना कानून की धारा 2(c)(i) को चुनौती दी गई. वरिष्ठ पत्रकार एन राम (N Ram) और अरुण शौरी (Arun Shourie) भी याचिकाकर्ता बने. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के सम्मान को गिराने वाले बयान पर लगने वाली ये धारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन है.