इंदौर के सबसे स्वच्छ शहर बनने पर मप्र के लिए गर्व का क्षण: शिवराज

भोपाल, 20 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक और व्यावसायिक नगरी इंदौर को चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सफलता को प्रदेश के लिए गर्व का क्षण करार दिया है।देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग का गुरुवार को ऐलान किया गया। इसमें इंदौर सबसे साफ शहर घोषित किया गया है। इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई। इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार!

ज्ञात हो कि इससे पहले इंदौर को तीन बार स्वच्छ शहर का सम्मान मिल चुका है। यह चौथा मौका है जब इंदौर को यह सम्मान मिला है। सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरे नंबर पर सूरत है।
-आईएएनएस
एसएनपी-एसकेपी

अन्य समाचार