World Mosquito Day: मच्छरों के काटने से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां, रखें ये सावधानियां

मच्छरों ने जहां काटा है, वहां खुजली ना करें. ऐसा करने से इंफेक्शन हो सकता है जिस जगह पर मच्छरों ने काटा है उसे साबुन और पानी से अच्छी तरह से धो लें खुजली, लाली और सूजन से बचने के लिए मच्छर काटी जगह पर कैलामाइन लोशन या हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम लगा लें. हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम को दिन में दो बार से ज्यादा न लगाएं इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है अगर सूजन और दर्द ज्यादा है तो प्रभावित जगह पर आइसपैक लगा लें या ठंडे पानी से नहा लें खुजली ठीक न होने पर एंटीहिस्टामिन दवा का सेवन कर सकते हैं टी-बैग को ठंडे पानी में डुबोकर निकालें और निचोड़कर प्रभावित जगह पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं ताजा एलोवेरा जेल लेकर प्रभावित जगह पर लगाएं, इससे खुजली और जलन से राहत मिलेगी

बुखार सिर दर्द सांस फूलना ठंड लगना चकत्ते नाक से खून आना आंख में दर्द थकान और कमजोरी दर्द पैरालिसिस बेहोशी मसूड़ों से खून आना पीलिया उल्टी और मतली गर्दन में अकड़न आसानी से नील पड़ना

अन्य समाचार