काहिरा। मिस्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 96,914 हो गई है।
मिस्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह लगातार 18वां दिन है जब कोरोना संक्रमितों की दैनिक संख्या 200 से कम आई है। इससे पहले 19 जून को कोरोना के 1,774 मामले सामने आए थे।
वहीं बुधवार को कोरोना से 13 मौतें हुई हैं जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढक़र 5,197 हो गई है जबकि इस दौरान 991 मरीजों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढक़र 62,553 पहुंच गई है। इससे पहले मिस्र की कैबिनेट ने बुधवार को निर्णय लिया कि एक सितंबर से मिस्र आने वाले सभी यात्रियों को पीसीआर जांच करानी होगी। (एजेंसी)