अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 लाख के पार

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 55 लाख के पार हो गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से अमेरिका में कुल 5,505,074 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढक़र 172,418 हो गया है।
अमेरिका में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य कैलिफोर्निया है जहां अबतक 640,722 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में यह आंकड़ा बढक़र 569,331 हो गया है वहीं न्यूयॉर्क में संक्रमितों की संख्या बढक़र 426,571 पहुंच गई है। कोरोना के संक्रमितों और उससे हुई मौतों के मामलों में अमेरिका दुनिया भर में सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। (एजेंसी)

अन्य समाचार