पिंपल फ्री फेस के लिए यूज करें चक्रफूल फेस पैक

नई दिल्ली : त्वचा की देखभाल करने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना सबसे अधिक लाभकारी होता है। घरेलू तरीके से स्किन की परेशानी दुर करने में समय लगता है लेकिन इससे स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। महिलाएं अपनी स्किन को लेकर काफी परेशान रहती हैं। पिंपल और एक्ने चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। महिलाएं पिंपल और एक्ने से छुटकारा पाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट और क्रीम का यूज करती हैं।लेकिन इसके बाद भी चेहरे पर एक्ने और पिंपल जाने का नाम नहीं लेते हैं। पिंपल और एक्ने से छुटकारा पाने के लिए आप चक्रफूल का यूज कर सकते हैं। चक्रफूल का यूज मसाले के तौर पर किया जाता है।च्रक फूल हेल्थ के साथ साथ स्किन के लिए भी काफी लाभकारी है। च्रक फूल का यूज कर रिंकल्स की परेशानी से बचा जा सकता है।

च्रक फूल का पेस्ट स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से स्किन सॉफ्ट बनी रहती हैं। इसमें मौजूद फ्री रैडिक्स स्किन से बाहर निकल आते है। चक्रफूल स्किन को टाइट करने में मदद करता है। ड्राइ और ऑयली स्किन के लिए च्रकफूल का पेस्ट बहुत ही असरदार होता है। इसके पेस्ट के यूज से चेहरे के दाग धब्बें भी दूर हो जाते हैं।

अन्य समाचार