सूची में नाम होने के बावजूद नहीं मिला कृषि इनपुट का लाभ

लखीसराय । वर्ष 2019-20 के खरीफ मौसम के खड़ी फसलों में बाढ़ व अतिवृष्टि से एवं असमय हुई बारिश के कारण रबी फसलों में किसानों को काफी क्षति हुई। इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा किसानों को कृषि इनपुट अनुदान देने का निर्णय लिया। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर किसानों के खाते में फसल नुकसान के अनुरूप राशि भेजा गया। लेकिन, कसबा पंचायत (अभयपुर) के बहुत से ऐसे किसान हैं जो इनपुट अनुदान के लिए आज भी बैंक का चक्कर काट रहे हैं। विभाग द्वारा जारी सूची में किसानों का नाम है मगर राशि आज तक उनके खाते में नहीं आई है। कसबा के किसान मौसम कुमार, विजय मंडल, वशिष्ठ मंडल, अशोक सिंह, निवास कुमार, सिजू देवी, पूजा कुमारी, पंकज सिंह आदि के खाते में रबी फसल में हुए नुकसान का इनपुट मिल गया जबकि खरीफ फसल में हुए नुकसान के इनपुट अनुदान की राशि का अब तक इंतजार है। जबकि कसबा के किसान राजीव कुमार, शैलेश कुमार, जनार्दन सिंह आदि के खाते में न रबी फसल का अनुदान आया और न ही खरीफ फसल का इनपुट अनुदान आया है। इस वजह से वंचित किसानों में रोष देखा जा रहा है। उनलोगों ने बताया कि इसकी जानकारी कई बार किसान सलाहकार राहुल रंजन को दिया जा चुका है। मगर अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस संबंध में जब किसान सलाहकार राहुल रंजन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि संबंधित समस्या से संबंधित वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया है। उनके द्वारा जल्द निदान की बात कही गई है।

फोटोग्राफी में रोजगार की है अपार संभावनाएं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार