फुजी फिल्म के सीईओ: चीनी बाजार से अलग होने की खबर बेबुनियाद

बीजिंग, 19 अगस्त (आईएएनएस)। कोविड-19 से विश्व अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है, लेकिन चीनी अर्थव्यवस्था ने महामारी के सबक में खड़े होकर मजबूत लचीलापन और विकास की निहित शक्ति दिखायी है। इस के साथ चीन निरंतर विदेशों के साथ खुलेपन का विस्तार कर विदेशी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को आगे बढ़ा रहा है। इस साल के पूर्वार्ध में अनेक विदेशी निगमों ने चीन में निवेश का विस्तार किया और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।फुजी फिल्म चीन के सीईओ टेकेटोमी हिरोनोबु ने सीएमजी के साथ साक्षात्कार में कहा कि उनकी कंपनी चीनी बाजार के परिवर्तन के अनुकूल विकास करेगी और चीन के विकास लक्ष्य से मेल खाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि इस साल की दूसरी तिमाही में चीन का आर्थिक विकास 3.2 प्रतिशत तक पहुंचा है। उन्हें गहराई से महसूस हुआ है कि चीन की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है। फुजी फिल्म कंपनी चीनी आर्थिक विकास की प्रतीक्षा में है। हालांकि महामारी ने फुजी फिल्म की चीन में बिक्री पर असर डाला है, फिर भी अप्रैल माह से चीन में महामारी की रोकथाम की स्थिति में बेहतर होने से कंपनी की बिक्री का स्थिर विकास होने लगा है। टेकेटोमी हिरोनोबु ने कहा कि उनकी कंपनी चीन में व्यवसाय का विस्तार करेगी, ताकि चीन में और अधिक विकास हो सके।

कुछ पश्चिमी राजनीतिज्ञों की चीन से अलग रहने की गलत दलील के बारे में टेकेटोमी हिरोनोबु ने कहा कि हाल में विश्व अर्थव्यवस्था में चीन की अर्थव्यवस्था का अनुपात 16 प्रतिशत से अधिक हो गया है। चीन अमेरिका के बाद विश्व की दूसरी बड़ी आर्थिक इकाई है। चीन के पास विशाल बाजार है। फुजी फिल्म कंपनी चीनी बाजार से नहीं हटेगी। चीन के साथ संबंधों को तोड़ने की खबर पूरी तरह से बेबुनियाद है।
टेकेटोमी हिरोनोबु की नजर में महामारी के बाद चीन और अमेरिका के संबंधों में कुछ परिवर्तन आया है। फुजी कंपनी राजनीतिक माहौल से प्रभावित नहीं होना चाहती है। चीनी सामाजिक विकास के साथ आगे बढ़ाना फुजी कंपनी की एक लम्बी रणनीति है, जो महामारी की वजह से नहीं बदल सकती है।
उन्होंने यह जानकारी भी दी कि फुजी फिल्म कंपनी नवम्बर में चीन के शांगहाई में आयोजित होने वाले तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो में भाग लेगी। यह भी क्रमश: तीन साल के लिए कंपनी ने एक्सपो में हिस्सा लिया है। फुजी फिल्म कंपनी आशा करती है कि एक्सपो के प्लेटफार्म से और अधिक उपभोक्ता नयी फुजी फिल्म के बारे में जानकारी पा सकेंगे। यह कंपनी के लिए एक बहुत अच्छा मौका है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग )
- आईएएनएस

अन्य समाचार