यूपी के आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज से एमडी कर रही महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. शव की शिनाख्त होने पर खबर फैली तो एसएन मेडिकल कॉलेज के साथी डॉक्टर्स हैरान रह गए. पुलिस ने उनके दिल्ली में रहने वाले परिवार को सूचना दे दी है. वहीं पुलिस टीमें घटना की तफ्तीश में लग गई हैं.
डॉक्टर योगिता की सिर कुचलकर हत्या
एसएन मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहीं डॉक्टर योगिता गौतम का सिर कुचलकर हत्या की गई है. थाना डौकी के बमरौली कटारा में बुधवार को एक महिला का शव मिला था.
सिर और पेट पर भारी वजनदार लकड़ी रखी मिली थी. थाना पुलिस दिनभर शिनाख्त की कोशिश करती रही. इधर डॉक्टर योगिता गौतम भी गायब थीं.
वो एसएन मेडिकल कॉलेज के पास ही राजामंडी में राहुल गोयल के मकान में किराए पर रहती थीं. इसके आधार पर मृतक डॉक्टर की शिनाख्त देर शाम हो पाई.
योगिता, शिवपुरी भाग दो, नजबगढ़ दिल्ली की रहने वाली थीं. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस के सामने यह बड़ा सवाल है कि एसएन मेडिकल और राजामंडी में बमुश्किल एक किलोमीटर की दूरी है, आखिर डॉक्टर योगिता फतेहाबाद रोड पर डौकी थाना क्षेत्र तक कैसे पहुंचीं. माना यह जा रहा है कि इस हत्याकांड में किसी परिचित का हाथ भी हो सकता है.
हिरासत में आरोपी डॉ विवेक तिवारी
योगिता मंगलवार शाम से लापता थीं. परिजनों की तहरीर पर थाना एमएम गेट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जालौन पुलिस ने आरोपी डॉ विवेक तिवारी को हिरासत में ले लिया है. परिजनों के अनुसार आरोपी डॉक्टर मृतका को परेशान करता था और धमकी दे रहा था.
डॉ विवेक तिवारी इस समय जालौन में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. डॉ योगिता के साथ आरोपी डॉ विवेक तिवारी ने एसएस मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की है.
आरोपी डॉ विवेक तिवारी की गाड़ी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस हत्या में इस्तेमाल हुई गाड़ी और अन्य सामग्री को बरामद करने में जुटी है. एसएसपी बबलू कुमार ने जल्द हत्याकांड के खुलासा करने की बात कही है.