मिलेंगे ये फायदे मौसम्मी जूस के पीने से

खट्टे-मीठे स्वाद वाला मौसंम्मी फल आपके सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C , मिनरल्स और फाइबर पाए जाते है जो आपके शरीर को कई बीमारियों से बचाते है। इसे मीठा नींबू भी कहा जाता है। डॉक्टर भी बीमार व्यक्ति को मौसंबी खाने या उसका जूस पीने की सलाह देते है।

आइये आज हम आपको मौसंबी के जूस के चौंका देने वाले फायदों के बारे में बताएगेंं। दिल की बीमारी कप दूर करता है मौसंम्मी के जूस का नियमित रुप से सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है जो हार्ट अटैक के खतरे को कम करने में मदद करता है।
आपके त्वचा में चमक लता है चेहरे में चमक लाने के लिए मौसंबी के जूस का सेवन करना चाहिए। यह चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और गर्दन पर होने वाले कालेपन को भी दूर करता है।
ं-

अन्य समाचार